
लैंगिक समानता!
लैंगिक समानता | Gender Equality | 17th June 2022 | Virtual Wire

Picture -globalgovernanceproject.org/
अब चुप ना रहूँगी,बस ठान लिया है मैं तो अब कर के रहूँगी ।
इस आ और ई केअन्तर को अब और ना मैं चलने दूँगी ।
देना होगा गर साथ तो,बस हम दोनो ही काफी ।
पढ़े लिखे है हम जब साथ तो फिर क्यों अन्तर बोलो ।
करते दोनो एक काम तो फिर क्यूं अन्तर बोलो ।
मैट्रो का सफर भी साथ तो फिर क्यूँ अंतर बोलो ।
पापा मम्मी संग तुम भी अपनी आँखे खोलो ।
कानून बने,एन जी ओ भी खुले,अरे ढेर विज्ञापन यहाँ वहाँ हर तरफ लगे,पर कुछ ना हुआ,कुछ भी ना हुआ ।
चलता था पहले जैसे वैसे ही चलता रहा सब ।
आहत हूँ, मन ,तन, है बोझिल मेरा ।
आने वाली पीढी को सशक्त हमे ही करना होगा ।
हर काम हमें मिल-जुल कर ही करना होगा ।।
एक सशक्त कल का सपना पूरा करना ही होगा ।।