
Khushi (Happyness)!
Khushi | Happyness | 27th June 2022 | Virtual Wire

Picture -https://media-exp1.licdn.com/
सुख सुविधा से भरा है जीवन
फिर भी मन अशांत है
जिसको देखो चिढक चिढक कर
करता अपनी बात है
खुशी तो कोसों दूर है इनसे
शांति ये कैसे पायेगें
धन उपार्जन की खाति ररिश्तों को
ताक पर रख कर जायेगें
मन को थोड़ा स्थिर कर लो तुम
काम करो छोटा या बड़ा
खुशी खुशी करना उसको तुम
फिर देखो शान्ति के संग तुम
आनन्द औ परमानन्द को पाओगें
खुद भी खुशी को पाओगे
औरों को खुश कर जाओगे